1.
2.
3. Phone या Computer से मैलवेयर हटाने के लिए ये टूल्स यूज करें, सभी हैं गवर्नमेंट अप्रूव्ड
साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. स्कैमर्स और हैकर्स लोगों को अलग-अलग तरीके से ट्रिक कर अपने जाल में फंसा रहे हैं. कई बार लोगों के साथ ऐसा होता है कि उन्हें कोई कॉल या एसएमएस नहीं आता होता है लेकिन इसके बावजूद उनका बैंक अकाउंट और डेटा साफ हो जाता है. दरअसल, ये मैलवेयर की वजह से होता है जो उनके सिस्टम में बैकग्राउड में इंस्टाल हो जाता है फिर डेटा को रिमोट सर्वर पर भेजता है. मैलवेयर किसी भी तरीके से सिस्टम में आ सकता है.
अगर आप थर्ड पार्टी वेबसाइट, पाइरेटेड सॉफ्टवयेर, एडल्ट साइट आदि किसी भी सस्पीशियस वेबसाइट पर जाते हैं तो ये आपके मोबाइल या डेस्कटॉप में इनस्टॉल हो सकता है और आपको इसकी कानों-कान खबर भी नहीं होगी. हाल फ़िलहाल में वॉट्सऐप पर भी लोगों को फ्रॉड से जुड़े मेसेजेस आ रहे हैं. लगातार बढ़ रहे साइबर क्राइम को कम करने के लिए भारत सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत एक सुरक्षा एजेंसी का गठन किया है जो लोगों को इस तरह के स्कैम से अवेयर करने का काम करती है. साथ ही अलग-अलग वेबसाइट की मॉनिटरिंग और नए थ्रेट्स के बार में जानकारी देती है. एजेंसी का नाम साइबर स्वच्छता केंद्र है. आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं.
इन ऐप्स को करें डाउनलोड
ये वेबसाइट लोगों को मैलवेयर और बॉट से सिस्टम को बचाने के लिए कुछ टूल्स सजेस्ट करती है. इसमें ईस्कैन एंटीवायरस, K7 सुरक्षा और Quick Heal शामिल है. मोबाइल फोन से अगर आप मैलवेयर आदि को हटाना चाहते हैं तो इसके लिए आप M-Kavach 2 और ईस्कैन एंटीवायरस को डाउनलोड करें. M-Kavach 2 को C-Dac हैदराबाद ने आईटी के अंडर बनाया है.
क्या है साइबर स्वच्छता केंद्र?
साइबर स्वच्छता केंद्र सीईआरटी-इन का एक हिस्सा है. इस एजेंसी को Bot और मैलवेयर का पता लगाने और उन्हें सिस्टम से हटाने के लिए लोगों को अवेयर करने के लिए बनाया गया है. एजेंसी ऐप्स और मेसेजेस के माध्यम से लोगों को मैलवेयर के बारे में जानकारी देती हैं और इन्हें कैसे हटाया जा इस बारे में इनफार्मेशन देती है.
4. धरती पर हुई एक और महासागर की खोज, क्या अब बढ़ गई पृथ्वी पर सागरों की संख्या?
पृथ्वी की सतह पर जमीन से ज्यादा पानी दिखता है. पृथ्वी के लगभग 71% हिस्से पर पानी है. जो महसागरों के रूप में हैं. अगर आपसे पूछा जाए कि धरती पर कुल कितने महासागर हैं, तो आपका जवाब होगा- पांच. लेकिन भौगोलिक रूप से धरती पर सिर्फ 4 महासागर ही माने जाते हैं. वैज्ञानिकों में एक और महासागर को लेकर मतभेद है. जिसको लेकर कुछ साइंटिस्ट सहमत नहीं हैं. आइए जानते हैं ये नया महासागर कौन-सा है.
पृथ्वी पर सिर्फ एक महासागर
वैज्ञानिकों का मानना है कि पृथ्वी पर महासागर सिर्फ एक है. NOAA यानी नेशनल ओशिएनिक और एटमॉसफियरिक एडमिनिस्ट्रेशन का कहना है कि सभी समुद्री जगहें किसी न किसी प्रकार एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं. इसलिए सागर या महासागर एक ही है और यह बहुत बड़ी जगह में फैला हुआ है. जिसका क्षेत्रफल करीब 36.1 करोड वर्ग किलोमीटर है और इसके आधे से ज्यादा हिस्से में 3000 मीटर या उससे ज्यादा गहराई है.
कौन-सा है ये नया महासागर?
महासागर पानी दुनिया में पानी का सबसे बड़ा स्रोत है. पृथ्वी पर मौजूद पानी का बड़ा हिस्सा, इसी में स्टोर है. हालांकि, महासागर की कोई खास परिभाषा नहीं बताई गई है. दुनिया में पांच महासागर बताए जाते हैं. प्रशांत महासागर, हिन्द महासागर, अटलांटिक महासागर, आर्कटिक महासागर, और अंटार्कटिक महासागर. लेकिन, भौगोलिक रूप से अटलांटिक, प्रशांत, हिंद और आर्कटिक को ही महासागर का दर्जा दिया जाता है. अंटार्कटिका के आसपास ठंडा पानी है, साल 2021 में नेशनल ज्योग्राफिक सोसाइटी ने इसी पानी में पांचवें महासागर यानी दक्षिणी महासागर (Southern Ocean) की घोषणा की. हालांकि, 98 सदस्य राज्यों से बने अंतर्राष्ट्रीय हाइड्रोग्राफिक संगठन का कहना है कि अभी दक्षिणी महासागर को मान्यता नहीं दी है, क्योंकि इसे अपने सदस्यों से अभी पूर्ण बहुमत नहीं मिला है.
दूसरे महासागरों से खींचता है पानी
साउथर्न ओसियन की एक खास बात यह है कि इसकी धारा 34 लाख साल पहले बनी थी और पश्चिम से पूर्व की ओर बहती है. इसे ACC यानी अंटार्कटिक सर्कमपोलर करंट कहा जाता है. ACC प्रशांत, अटलांटिक और हिंद महासागर से पानी खींचता है.
5.Delhi: यूट्यूब वीडियो दिखाकर करता था धर्म बदलने के लिए 'ब्रेनवॉश'
दिल्ली पुलिस ने जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव डालने के आरोप में मोहम्मद कलीम (28) को गिरफ्तार किया है. मोहम्मद कलीम पर आरोप है कि उसने चांदनी महल थाने के इलाके के तुर्कमान गेट पर बने रैन बसेरे के केयरटेकर संदीप सागर पर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाया और पैसों का लालच भी दिया. आरोपी ने ये भी कहा कि अगर वो धर्म बदल देगा तो वो सरकारी नौकरी भी लगवा देगा.
शिकायतकर्ता के मुताबिक, आरोपी हिन्दू धर्म के बारे में भी गलत बातें बोलता था और यूट्यूब पर धार्मिक वीडियो दिखाकर हिन्दू धर्म की बहिष्कार की बात भी करता था. दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 9 जून को मुकदमा दर्ज कर उसे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर आईपीसी की धारा 153A और 295 A के तहत केस दर्ज किया गया है.
हिंदू धर्म का बहिष्कार करने को कहता था आरोपी
शिकायत में ये भी बताया गया है कि आरोपी कलीम केयरटेकर संदीप को यू ट्यूब पर इस्लाम धर्म से संबंधित वीडियो दिखाता था और कहता था कि हिंदू धर्म में कोई विशेषता नहीं है. वीडियो के माध्यम से हिंदू धर्म का बहिष्कार करने को कहता था और हिंंदू धर्म के बारे में गलत बातें बोला करता था.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में कई ऐसे धर्मांतरण वाले मामलों की खबर सुनने को मिली है. हाल ही में गाजियाबाद में ऑनलाइन गेम की आड़ में एक मौलवी सहित दो लोगों ने एक 17 साल के लड़के का न सिर्फ धर्म परिवर्तन करा दिया, बल्कि उसे पांच वक्त का नमाजी भी बना डाला. परिवार को जब इस मामले का पता चला तो लड़के के पिता ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. जिसके बाद इस पूरे मामले से पर्दा उठा. इतना ही नहीं इस धर्मांतरण का कनेक्शन मुंबई और दुबई से भी जु़ड़े हुए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं