Breaking News

किन-किन स्‍कूलों को मिली है सैनिक स्‍कूल की मान्‍यता, देखें पूरी लिस्‍ट, जानें कैसे होगा दाखिला



  आप भी अपने बच्‍चों का दाखिला सैनिक स्‍कूल में कराना चाहते हैं तो यह जानकारी आपके लिए बेहद अहम है. दरअसल, सैनिक स्‍कूल में बच्‍चों के दाखिलेके लिए अब आपके पास 33 नहीं, बल्कि 51 सैनिक स्‍कूलों के विकल्‍प मौजूद हैं. जी हां, सैनिक स्‍कूल की बढ़ती मांग को देखते हुए रक्षा मंत्रालय ने बीते समय 18 स्‍कूलों को नए सैनिक स्‍कूलों के रूप में अनुमोदित किया है. 

उल्‍लेखनीय है कि अभी तक रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली सैनिक स्‍कूल सोसाइटी के अंतर्गत कुल 33 सैनिक स्‍कूलों का संचालन किया जा रहा था. रक्षा मंत्रालय द्वारा 18 नए स्‍कूलों को अनुमोदित किए जाने के बाद देश में सैनिक स्‍कूलों की कुल संख्‍या अब 51 हो गई है. रक्षा मंत्रालय द्वारा अनुमोदित किए गए नए 18 सैनिक स्‍कूलों में बच्‍चों का दाखिला ऑल इंडिया सैनिक स्‍कूल एंट्रेंस एग्‍जामिनेशन (AISSEE) के जरिए किया जाएगा. 

किस राज्‍य को मिले कितने अनुमोदित सैनिक स्‍कूल

रक्षा मंत्रालय द्वारा 12 राज्‍यों में 18 नए सैनिक स्‍कूल अनुमोदित किए गए थे. महाराष्‍ट्र, गुजरात, कर्नाटक, बिहार और हरियाणा में दो-दो नए सैनिक स्‍कूल अनुमोदित किए गए थे, जबकि तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, मध्‍य प्रदेश, पंजाब, अरुणाचल प्रदेश, हवेली और केरल में एक-एक नए सैनिक स्‍कूल अनुमोदित किए गए हैं. सीबीएसई से माध्‍यमता प्राप्‍त इन सभी अनुमोदित स्‍कूल का संचालन सैनिक स्‍कूल सोसाइटी द्वारा निर्धारित मानकों के आधार पर किया जाएगा. 

यह है रक्षा मंत्रालय से अनुमोदित सैनिक स्‍कूल

 

क्रम संख्‍या स्‍कूल का नाम राज्‍य स्‍कूल सेटअप

1 विकास स्कूल तमिलनाडु  डे-बोर्डिंग

2 पद्मश्री डॉ. विठ्ठलराव विखेपाटिल सैनिक स्कूल महाराष्ट्र बोर्डिंग

3 श्री ब्रह्मानंद विद्या मंदिर गुजरात बोर्डिंग

4 राज लक्ष्मी संविद गुरुकुलम हिमाचल प्रदेश बोर्डिंग

5 संगोली रायन्ना सैनिक स्कूल कर्नाटक बोर्डिंग

6 सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर बिहार डे-बोर्डिंग

7 सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मध्य प्रदेश डे-बोर्डिंग

8 दयानंद पब्लिक स्कूल पंजाब डे-बोर्डिंग

9 तवांग पब्लिक स्कूल अरुणाचल प्रदेश डे-बोर्डिंग

10 रॉयल इंटरनेशनल रेजिडेंशियल स्कूल   हरियाणा बोर्डिंग

11 नेताजी सुभाष चंद्र बोस मिलिट्री हवेली बोर्डिंग

12 श्री बाबा मस्तनाथ आवासीय पब्लिक स्कूल हरियाणा डे-बोर्डिंग

13 अडानी वर्ल्ड स्कूल आंध्र प्रदेश डे-बोर्डिंग

14 एसके इंटरनेशनल स्कूल महाराष्ट्र बोर्डिंग

15 श्री. मोतीभाई आर चौधरी सागर सैनिक स्कूल गुजरात बोर्डिंग

16 केशव सरस्वती विद्या मंदिर बिहार डे-बोर्डिंग

17 विवेका स्कूल ऑफ एक्सीलेंस कर्नाटक डे-बोर्डिंग

18 वेदव्यास विद्यालयम सीनियर सेकेंडरी स्कूल केरल डे-बोर्डिंग


कैसे होगा अनुमोदित सैनिक स्‍कूलों में दाखिला

नए अनुमोदित सैनिक स्‍कूलों में फिलहाल छठवीं कक्षा में प्रवेश लिए जा रहे हैं. स्‍कूल में दाखिले के लिए इच्‍छुक छात्रों को ऑल इंडिया सैनिक स्‍कूल एंट्रेंस एग्‍जामिनेशन (AISSEE) की प्रवेश परीक्षा में शामिल होगा. दाखिले के लिए दिसंबर के आसपास फार्म निकलेंगे और जनवरी में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी. प्रवेश परीक्षा में सफल होने वाले बच्‍चों का पहले मेडिकल एग्‍जामिनेशन और फिर काउंसलिंग होगी



कोई टिप्पणी नहीं