Breaking News

एक स्किल से पक्की होंगी 10 नौकरियां



 बीते कुछ सालों में जॉब मार्केट में बहुत बदलाव आया है. अब सिर्फ डिग्री और अनुभव के आधार पर ही नौकरी नहीं मिलती है (Skill Based Jobs). जॉब इंटरव्यू में इन दिनों कैंडिडेट को उसकी स्किल के बेसिस पर भी परखा जाता है. ज्यादातर शॉर्ट टर्म कोर्सेस भी स्किल बेस्ड जॉब्स के हिसाब से तैयार किए गए हैं (Short Term Courses).

एमएस एक्सेल सॉफ्टवेयर पर बड़ी साइज का डेटा छोटी फाइल्स में स्टोर कर सकते हैं और बड़े कैलकुलेशन भी चुटकियों में किए जा सकते हैं (MS Excel Software). एमएस एक्सेल फाइल को मोबाइल पर भी आसानी से एक्सेस कर सकते हैं. इस सॉफ्टवेयर में सभी तरह के चार्ट मॉड्यूल होते हैं. इन पर रिपोर्ट भी तैयार कर सकते हैं (MS Excel Free Download).

कोर्स के बाद यहां बनाएं करियर

एमएस एक्सेल कोर्स की पढ़ाई करके निम्न क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं (MS Excel Jobs). इनमें लाखों का पैकेज ऑफर किया जाता है (High Package Jobs).

पद नाम –                          सालाना पैकेज

1- डेटा एनालिस्ट –              5 लाख

2- फाइनेंशियल एनालिस्ट –  6.5 लाख

3- ऑपरेशंस एनालिस्ट –      5 लाख

4- बिजनेस एनालिस्ट –         7 लाख

5- एमआईएस एनालिस्ट –    4 लाख

6- प्रोजेक्ट मैनेजर –             12 लाख

7- ऑपरेशन मैनेजर –          8 लाख

8- बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर – 8 लाख

9- अकाउंट मैनेजर –           8 लाख

10- सेल्स मैनेजर –              6 लाख


एडवांस एक्सेल कोर्स का सिलेबस

एक्सेल कोर्स डिग्री और डिप्लोमा, दोनों तरह के होते हैं (MS Excel Course). कई कंप्यूटर कोर्स में भी एक्सेल प्रमुखता से सिखाया जाता है. आप अपने समय, बजट और जरूरत के हिसाब से शॉर्ट टर्म (Short Term Courses) या लॉन्ग टर्म एक्सेल कोर्स कर सकते हैं.

1- डेटा पर काम करने के लिए खास टिप्स एंड ट्रिक्स.

2- एडवांस एक्सेल फीचर्स और उनके फंक्शन (Excel Features).

3- क्षमता और कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए हैंड्स ऑन प्रैक्टिस टास्क (Computer Courses).

4- ट्रबलशूटिंग, डीबगिंग व ऑप्टिमाइजिंग वीबीए के लिए बेस्ट प्रैक्टिस (VBA Excel).

5- वीबीए इंटीग्रेशन विद अदर टूल्स (VBA Integration).

6- सैंपल कोड्स और रेफरेंस गाइड का एक्सेस.



कोई टिप्पणी नहीं