Breaking News

28 April 2023: दिन की पांच बड़ी ख़बरें 'Top 5 News Of The Day

 1. प्रदर्शनकारी पहलवानों के आरोपों पर दिल्ली पुलिस बृजभूषण सिंह के खिलाफ दर्ज करेगी FIR

दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार (28 अप्रैल) को सुनवाई हुई. इस दौरान दिल्ली पुलिस की तरफ से पेश हुए सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि हमने तय किया है कि आज बृजभूषण सिंह के खिलाफ लगे आरोपों के मामले में FIR दर्ज कर ली जाएगी.

इसके बाद पहलवानों की तरफ से पेश हुए वकील कपिल सिब्बल ने सुरक्षा की मांग की. जांच के लिए STF के गठन का भी अनुरोध किया. इसपर सॉलिसीटर जनरल ने कहा कि यह विषय दिल्ली पुलिस कमिश्नर पर छोड़ देना चाहिए सिब्बल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज की निगरानी में जांच होनी चाहिए. इसपर तुषार मेहता ने कहा कि अब यह मांग कुछ अधिक है. पुलिस कमिश्नर ज़िम्मेदार अधिकारी हैं.

दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार (28 अप्रैल) को सुनवाई हुई. इस दौरान दिल्ली पुलिस की तरफ से पेश हुए सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि हमने तय किया है कि आज बृजभूषण सिंह के खिलाफ लगे आरोपों के मामले में FIR दर्ज कर ली जाएगी.

इसके बाद पहलवानों की तरफ से पेश हुए वकील कपिल सिब्बल ने सुरक्षा की मांग की. जांच के लिए STF के गठन का भी अनुरोध किया. इसपर सॉलिसीटर जनरल ने कहा कि यह विषय दिल्ली पुलिस कमिश्नर पर छोड़ देना चाहिए सिब्बल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज की निगरानी में जांच होनी चाहिए. इसपर तुषार मेहता ने कहा कि अब यह मांग कुछ अधिक है. पुलिस कमिश्नर ज़िम्मेदार अधिकारी हैं.

मामला क्या है?

पहलवानों का आरोप है कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण ने यौन उत्पीड़न किया है. बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट सहित देश के कई पहलवान रविवार से दिल्ली के जंतर मंतर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने पिछले दिनों पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, हालांकि एफआईआर दर्ज नहीं हुई. 

इसके बाद प्रदर्शनकारी पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. 

2. CMAT Admit Card 2023: एग्जाम सिटी NTA ने घोषित किए, कॉमन मैनेजमेंट ऐडमिशन टेस्ट 2 मई से

मैनेजमेंट एंट्रेंस टेस्ट सीमैट के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने कॉमन मैनेजमेंट ऐडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों को आवंटित परीक्षा शहर की घोषणा कर दी है। एजेंसी द्वारा सीमैट 2023 के लिए एग्जाम सिटी स्लिप को वीरवार, 27 अप्रैल को जारी कर दिए गए। इसके साथ ही एनटीए ने सीमैट एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए लिंक को भी आधिकारिक वेबसाइट, cmat.nta.nic.in पर एक्टिव कर दिया है।

ऐसे में जो उम्मीदवार सीमैट में सम्मिलित होने जा रहे हैं, वे अपना आवंटित परीक्षा शहर वेबसाइट पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से जान सकते हैं। उम्मीदवारों को कॉमन मैनेजमेंट ऐडमिशन टेस्ट के लिए अपनी एग्जाम सिटी जानने के लिए उम्मीदवारों को अपने अप्लीकेशन नंबर और जन्म-तिथि के विवरणों से लॉग-इन करना होगा। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एनटीए द्वारा आवंटित परीक्षा शहर की जानकारी इसलिए जारी की गई है ताकि वे समय रहते अपना ट्रैवल प्लान बना सकें। एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड में किसी भी प्रकार की समस्या के लिए उम्मीदार एनटीए के फोन नंबर 011-40759000 पर कॉल कर सकते हैं।

CMAT Admit Card 2023: कॉमन मैनेजमेंट ऐडमिशन टेस्ट 2 मई से, एडमिट कार्ड जल्द

इससे पहले एनटीए ने सीमैट 2023 की तारीख घोषित की थी। एजेंसी के अपडेट के मुताबिक सीमैट परीक्षा आयोजन देश भर के विभिन्न शहरों में बनाए गए केंद्रों पर 4 मई को किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे, जिसे उम्मीदवार परीक्षा पोर्टल पर लॉग-इन करके डाउनलोड कर सकेंगे। एनटीए ने प्रवेश पत्र जारी किए जाने की तिथि घोषित नहीं की है, लेकिन एजेंसी की अन्य परीक्षाओं के पैटर्न को देखें तो एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 2 दिन पहले यानी 2 मई तक जारी किए जा सकते हैं।

3.जिया खान सुसाइड मामले में कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, सूरज पंचोली को किया बरी

बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान मुंबई में अपने घर पर  3 जून 2013 को मृत पाई गई थी. एक्ट्रेस की सुसाइड मामले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने आज तकरीबन 10 साल बाद फैसला सुना दिया है. इस मामले में एक्टर सूरज पंचोली जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी थे. वहीं कोर्ट ने आज अपना फैसला सुनाते हुए कहा, सूरज पंचोली को बरी कर दिया है.

जिया ने कई फिल्मों में बड़े स्टार्स के  साथ किया था काम

जिया ने साल 2007 में अमिताभ बच्चन के साथ ‘निशब्द’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. बॉलीवुड में डेब्यू करने के दौरान जिया  महज 21 साल की थीं. रामगोपाल वर्मा की इस फिल्म में जिया और अमिताभ के बीच रोमांटिक रिश्ता दिखाया गया था. जिया की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी. इसके बाद जिया खान आमिर खान के साथ साल 2008 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गजनी’ में नजर आई थीं. आमिर खान और असिन स्टारर इस फिल्म में जिया एक मेडिकल स्टूडेंट के रोल में थी. इसके बाद 2010 में जिया ने अपनी तीसरी और आखिरी फिल्म ‘हाउसफुल’ की थी. इस फिल्म में भी जिया ने अक्षय कुमार जैसे बड़े स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की थी और ये फिल्म भी हिट रही थी. 

4.  'जूते पोंछने की औकात वाले लोग सरकार में बैठे हैं', शिंदे पर हमला करते वक्त मर्यादा भूले उद्धव ठाकरे


महाराष्ट्र की राजनीति में बीते लंबे समय से उथल-पुथल मची हुई है. अब इस बीच शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के एक बयान ने बवाल खड़ा कर दिया है. ठाकरे ने एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर हमला बोलते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. उन्होंने कहा कि जूते पोंछने की औकात वाले लोग सरकार में बैठे हैं. उनका ये निशाना साफ तौर पर शिंदे की तरफ था. हालांकि, उनके इस बयान का शिंदे ने भी कड़ा जवाब दिया है. 

शिंदे ने ठाकरे के इस बयान का पलटवार करते हुए कहा कि जूते पोंछने वाले गरीब होंगे, लेकिन वे शायद आपसे ज्यादा ईमानदार हैं. क्योंकि, वे अपने परिश्रम की रोटी खाते हैं. वे विश्वासघाती नहीं हैं. रिक्शाचालक, टपरीवाले, चौकीदार भी समाज का नेतृत्व कर सकते हैं. जो अपने पिता की उपलब्धियों की आलोचना करने का साहस भी नहीं रखते उनकी योग्यता के बारे में कुछ न कहना ही अच्छा है.

'कामकाजी लोगों से कोई सरोकार नहीं'

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि ये वो लोग हैं जो सिर्फ परिवार के बारे में सोचते हैं और कड़वाहट का चश्मा पहने रहते हैं. बिना काम किए पैसा और पद मिलने पर लोगों का दिमाग काम करने लगता है. उन्हें कामकाजी लोगों से कोई सरोकार नहीं है. मुंह में सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए लोग नीचे के लोगों को, उनके काम को नीची नजर से देखते हैं.

क्या था ठाकरे का बयान

उद्धव ठाकरे ने कहा था कि जिस तरह से हमारी सरकार गिराई गई इसका बदला जरूर लिया जाएगा. जूते पोंछने की औकात वाले लोग सरकार में बैठे हैं. बारसू रिफाइनरी को लेकर मैंने पत्र लिखा था, लेकिन इतने दिनों तक वहां प्रोजेक्ट क्यों नहीं किया, क्यों लोगों से बात करनी थी. बुलेट ट्रेन, नाणार जैसे प्रोजेक्ट इस लिए हमने रोके. क्यों की लोग और महाराष्ट्र का हित नहीं है, आगे भी हम रोकेंगे.

5. कानपुर में ईदगाह के बाहर सड़क पर पढ़ी गई ईद की नमाज, 2000 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

कानपुर शहर के बजरिया, बेगमपुरवा और जाजमऊ सहित विभिन्न इलाकों में ईद (Eid 2023) के मौके पर बिना अनुमति के ईदगाह (Eidgah) के बाहर सड़क पर नमाज अदा करने के आरोप में लगभग 2,000 लोगों के खिलाफ तीन अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की गई हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक इन मामलों में अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

ईद के दिन इन जगहों पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे और नमाज पढ़ी थी. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर नमाज पढ़ते हुए दिखाई दिए थे, जिसके बाद किसी ने सड़क पर नमाज पढ़ रहे लोगों का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. जिसके बाद इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. नाम न छापने की शर्त पर एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'नमाज अदा करने वाले लोगों की पहचान वीडियो के आधार पर की जाएगी, जिसके बाद उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

मुस्लिम पर्सनल बोर्ड ने जताई नाराजगी

पुलिस ने जहां इस मामले में दो हजार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है तो वहीं ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पुलिस कार्रवाई से खफा हैं. बोर्ड के सदस्य मोहम्मद सुलेमान ने पत्रकारों से कहा कि पुलिस द्वारा एक विशेष समुदाय के लोगों को 'प्रताड़ित' किया जा रहा है और पुलिस कार्रवाई से लगता है कि राष्ट्र केवल एक धर्म का है.

उन्होंने कहा कि कुछ लोग ईद की नमाज के लिए देर से आए और ईदगाह परिसर के अंदर जगह नहीं मिलने पर उन्होंने सड़क पर नमाज अदा की. वरिष्ठ उपनिरीक्षक (एसएसआई) ओमवीर सिंह की शिकायत पर ईदगाह प्रबंधन समिति के सदस्यों सहित 1000-1500 अज्ञात लोगों के खिलाफ बजरिया थाने में पहली प्राथमिकी दर्ज की गयी. एसएसआई ने अपनी प्राथमिकी में कहा कि जैसे ही ईद पर 'नमाज' शुरू हुई, बड़ी संख्या में लोगों ने ईदगाह के बाहर सड़कों पर नमाज अदा करना शुरू कर दिया, जो धारा 144 का उल्लंघन है. 

अगर आप United India News की इस प्रस्तुति को पसंद कर रहे हैं, तो हमारे Whatsapp Group से आज ही जुड़ें, Click Here!

कोई टिप्पणी नहीं