Breaking News

मीरा-भाईंदर चैलेंजर लीग T20 (MBCL T20) का आयोजन ब्रावो फाउंडेशन द्वारा 21 अप्रैल से 16 मई तक किया जाएगा ।


मीरा - भाईंदर चैलेंजर लीग T20 (MBCL T20) का आयोजन ब्रावो फाउंडेशन द्वारा 21 अप्रैल से 16 मई तक ब्रावो क्रिकेट एकेडमी, सेवन स्क्वायर एकेडमी के बगल में दीपक हॉस्पिटल लेन मीरा रोड ईस्ट में किया जाएगा ।

 
इस टूर्नामेंट का आगाज 21 अप्रैल 2023 को पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता और पूर्व उपमहापौर हसमुख गहलोत के द्वारा किया जाएगा।



इस क्रिकेट लीग में अंडर 14 , अंडर 16 तथा  ओपन कैटेगरी के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा मौका मिलेगा ।

इस टूर्नामेंट में मुंबई, ठाणे पालघर, नवी मुंबई तथा अन्य कई जिलों से कुल 24  टीमों के बीच 45 मैच खेले जाएंगे, इसके साथ ही इस टूर्नामेंट का ताज अपने नाम करने वाले टीम को पारितोषिक के रूप में कुल ₹ 2,25,000/- की धनराशि भी दी जाएगी। 

इस टूर्नामेंट को  दिए गए इस लिंक (https://www.youtube.com/@bravocricketacademy)  पर जाकर दिनांक 21 अप्रैल से 16 मई तक होने वाले सभी मैचों को यूट्यूब पर लाइव देख सकते हैं। 














कोई टिप्पणी नहीं