Breaking News

पंडित धीरेंद्र शास्त्री की बढ़ी टेंशन! मुंबई में दिव्य दरबार शुरू होने से पहले पुलिस ने आयोजकों को भेजा नोटिस

आज से मुंबई में बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दो दिवसीय दरबार शुरू होने जा रहा है. मीरा रोड पर आयोजित इस कार्यक्रम में देश के कोने-कोने से उनके करीब 1 लाख भक्तों के पहुंचने की उम्मीद है. बाबा के दर्शन के लिए भक्तगण सुबह से ही लाइनों में लगकर अंदर जाने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन दरबार शुरू होने से कुछ ही घंटे पहले मीरा रोड़ पुलिस ने दिव्य दरबार के आयोजकों को  CrPC-149 का नोटिस भेज दिया है. 

इस नोटिस में मीरा रोड पुलिस (Mira Road Police) की तरफ से कहा गया है कि, 'कार्यक्रम में लोगों की भारी उम्मीद उमड़ सकती है ऐसे में वहां की कानून व्यवस्था बनाए रखना आयोजकों की जिम्मेदारी होगी. बाबा बागेश्वर इसके पहले भी संत तुकाराम महाराज जी के बारे में बोल चुके हैं. ऐसी कोई बयानबाजी न की जाए जिससे कि लोगों की भावना आहत हो, इसका भी ख्याल आयोजकों को रखना होगा.' बताते चलें कि बागेश्वर बाबा आज शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक भक्तों को दिव्य दरबार में दर्शन देंगे.

महाराष्ट्र में सजेगा "महादिव्य दरबार"

बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में जुटे हैं.  शुक्रवार की देर रात धीरेंद्र शास्त्री महाराष्ट्र में 'महादिव्य दरबार' लगाने छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे थे. इस दौरान एयरपोर्ट पर सैकड़ों की संख्या में मौजूद उनके भक्तों ने उनका जोरदार स्वागत किया था. भक्तों ने 'जय श्री राम' के नारों के साथ पंडित धीरेंद्र शास्त्री का अभिवादन किया था. गौरतलब है कि मुंबई से लगे मीरा रोड क्षेत्र में 18 और19 मार्च को बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री का "महादिव्य दरबार" सजेगा. 19 मार्च के कार्यक्रम में आशीर्वाद वचन और भभूति वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. भक्तों में इस "महादिव्य दरबार" को लेकर काफी उत्साह है.



कोई टिप्पणी नहीं