ये हैं दुनिया के सबसे महंगे स्कूल: World’s Most Expensive Schools
अच्छी गुणवत्ता वाली पढ़ाई बेशक महंगी होती है. लेकिन कितनी महंगी हो सकती है, क्या इसका अंदाजा आपको है. क्या आपने कभी सोचा है कि, जो दुनिया के सबसे अमीर लोग हैं, उनके बच्चे किस स्कूल में पढ़ने जाते होंगे, या दुनिया के सबसे महंगे स्कूल हैं कौन से, और वहां फीस कितनी लगती होगी. आज हम आपको ऐसे ही कुछ स्कूलों के बारे में बताने जा रहे हैं. इन स्कूलों की 1 साल की फीस जानकर आपको शॉक भी लग सकता है.
1. Collège Alpin Beau Soleil, Switzerland
यह स्कूल स्विट्जरलैंड में स्थित है. यहां तकरीबन 300 बच्चे पढ़ते हैं. 50 से अधिक देशों के बच्चे इस स्कूल में पढ़ने आते हैं. यहां के साल भर की फीस की बात करें तो यह 150000 स्विस फ्रांस है, जो कि मौजूदा दर से भारतीय करेंसी में 1 करोड़ 34 लाख 28 हजार 191 रुपए के बराबर है.
2. Institut Le Rosey, Rolle, Switzerland
यह स्कूल भी स्विट्जरलैंड में ही है. यहां पर तकरीबन 420 – 430 बच्चे पढ़ाई करते हैं. लगभग 65 देशों के बच्चे पढ़ने आते हैं. यहां के साल भर की फीस की बात करें तो यह 1,25,000 स्विस फ्रांस यानी कि 1,11,98,196 रूपए है.
3. हर्टवुड हाउस स्कूल, यूके
यह स्कूल यूनाइटेड किंगडम यानी यूके में है. इस स्कूल में एडमिशन इंटरव्यू एवं रिफरेंस के आधार पर होता है. यहां की सालाना फीस 25284 पाउंड है, जो कि भारतीय करेंसी में 25,20,379 रुपए के बराबर है.
4. थिंक ग्लोबल स्कूल
स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या लगभग 60-70 है. लेकिन यहां की सालाना फीस 94,050 यूएस डॉलर यानी कि तकरीबन 77,00,000 रुपए है. यह एक ट्रैवलिंग स्कूल है. यहां के छात्र हर साल 4 देशों में रहते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं