Breaking News

साल 2023 के लिए बेस्ट मेडिकल कॉलेज की लिस्ट जारी



साल 2023 के लिए बेस्ट मेडिकल कॉलेज की लिस्ट जारी

1.  AIIMS Delhi NIRF Ranking 2023: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की NIRF रैंकिंग से कॉलेज में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को काफी मदद मिल जाती है. इससे हर कॉलेज के विभिन्न पहलुओं की जानकारी हासिल करना आसान हो जाता है. इस साल एम्स दिल्ली को 94.32 स्कोर के साथ फर्स्ट पोजिशन पर रखा गया है. पिछले साल एम्स दिल्ली 91.60 स्कोर के साथ नंबर 1 पर था.

2. PGIMER Chandigarh NIRF Ranking 2023: चंडीगढ़ में स्थित पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च को सेकंड रैंक दी गई है (Chandigarh Medical College). इसका स्कोर 81.10 है. पिछले साल PGIMER चंडीगढ़ को 79.00 स्कोर के साथ इसी पोजिशन पर रखा गया था.

3. CMC NIRF Ranking 2023: तमिल नाडु के वेल्लोर में स्थित क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज दक्षिण भारत के बेस्ट शिक्षण संस्थानों में से एक है. एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 में सीएमसी को तीसरी रैंक पर रखा गया है. इसका स्कोर 75.29 है. पिछले साल यही कॉलेज 72.84 स्कोर के साथ थर्ड रैंक पर था.

4. NIMHANS NIRF Ranking 2023: कर्नाटक के बेंगलुरु में स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेस को लिस्ट में चौथे नंबर पर रखा गया है. विभिन्न पैरामीटर्स को ध्यान में रखते हुए इसका स्कोर 72.46 तय किया गया है. साल 2022 में निम्हंस को इसी रैंक पर 71.56 स्कोर मिला था.

5. JIPMER NIRF Ranking 2023: पुडुचेरी में स्थित जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च को 5वीं रैंक मिली है (Jawaharlal Institute of Post Graduate Medical Education & Research). इसका स्कोर 72.10 है. पिछले साल यह संस्थान 67.64 स्कोर के साथ 6वीं रैंक पर था.

6. Amrita Vishwa Vidyapeetham NIRF Ranking 2023: तमिल नाडु के कोयंबटूर में स्थित अमृता विश्व विद्यापीठम को NIRF रैंकिंग 2023 में 6वें पोजिशन पर रखा गया है (Top Medical Colleges In India). इसका स्कोर 70.84 है. पिछले साल यह 66.49 स्कोर के साथ 8वें नंबर पर था.

7. UP Medical College: संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस उत्तर प्रदेश के लखनऊ में स्थित है (Sanjay Gandhi Postgraduate Institute of Medical Sciences). केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की रैंकिंग में इसे 7वें स्थान पर रखा गया है. इसका स्कोर 69.62 है. पिछले साल या 67.18 स्कोर के साथ इसी रैंक पर था.

8. BHU NIRF Ranking 2023: विश्व प्रसिद्ध बनारस हिंदू विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित है (Banaras Hindu University). इसके मेडिकल कॉलेज को 8वीं रैंक मिली है. इसका स्कोर 68.75 है. पिछले साथ बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी 68.12 स्कोर के साथ 5वें नंबर पर थी.

9. Kasturba Medical College Ranking 2023: कर्नाटक के मणिपाल में स्थित कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज को 2023 की रैंकिंग में 9वीं रैंक पर रखा गया है (Medical Colleges NIRF Ranking 2023). इसका टोटल स्कोर 66.19 बना है. पिछले साल यह मेडिकल कॉलेज 63.89 स्कोर के साथ 10वीं पोजिशन पर था.

10. Sree Chitra Tirunal Institute for Medical Sciences and Technology: श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी केरल के तिरुवनंतपुरम में स्थित है. 65.24 स्कोर के साथ यह 10वें स्थान पर है. पिछले साल यह इंस्टीट्यूट 65.17 स्कोर के साथ 9वीं पोजिशन पर था.



कोई टिप्पणी नहीं