मीरा-भाईंदर चैलेंजर लीग T20,Sainath Cricket Academy V/S DY Cricket Academy
मीरा-भाईंदर चैलेंजर लीग T20 (MBCL T20) का आयोजन ब्रावो फाउंडेशन द्वारा 21 अप्रैल से 16 मई तक किया जाएगा । इस चैलेंजर लीग T20 के तहत आज Sainath Cricket Academy V/S DY Cricket Academy के बीच मैच खेला गया जिसमें DYCricket Academy ने 7 विकेट से मैच जीत लिया और Player of the Match बने 'NATHANIEL FEREIRA'
इसके साथ ही DY Cricket अकादमी की तरफ से आरम्भ ने 47 बॉल्स पर 44 रन बनाये। वहीं DY Cricket
अकादमी की तरफ से नीलेश शर्मा ने 31 बॉल पर 41 रन बनाये। शाहिद खान ने 30 बॉल पर 34 रन बनाये।
मीरा - भाईंदर चैलेंजर लीग T20 (MBCL T20) का आयोजन ब्रावो फाउंडेशन द्वारा 21 अप्रैल से 16 मई तक ब्रावो क्रिकेट एकेडमी, सेवन स्क्वायर एकेडमी के बगल में दीपक हॉस्पिटल लेन मीरा रोड ईस्ट में किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं