Breaking News

बढ़ गया मदर डेयरी के दूध का भाव, जानिए नई कीमतें

 


अमूल के बाद अब मदर डेयरी (Mother Dairy) का दूध भी महंगा हो गया है। अब ग्राहकों को मदर डेयरी का दूध खरीदने के लिए बढ़ी हुई कीमत (Mother Dairy Milk New Price) चुकानी होगी। मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमतों में दो रुपये की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। यह बढ़ी हुई कीमत रविवार से ही प्रभावी हो जाएगी। डेयरी ने बताया कि लागत में इजाफा होने के चलते दूध की कीमतों को बढ़ाया जा रहा है। मदर डेयरी ने अमूल (Amul Milk Prices) और पराग मिल्क फूड (Parag Milk Foods) द्वारा कीमतों में वृद्धि के कुछ दिन बाद दाम बढ़ाने का यह फैसला लिया है। अमूल और पराग मिल्क फूड्स ने भी दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है।मदर डेयरी के एक किलो टोकन दूध की कीमत दिल्ली-एनसीआर में 46 रुपये हो गई है, यह पहले 44 रुपये थी। इसी तरह एक किलो पैक के लिए फुल क्रीम दूध की कीमत 57 रुपये से बढ़कर 59 रुपये, टोंड दूध की कीमत 47 से बढ़कर 49 रुपये, डबल टोंड दूध की कीमत 41 रुपये से बढ़कर 43 रुपये और गाय के दूध की कीमत 49 रुपये से बढ़कर 51 रुपये हो गई है। वहीं, आधा लीटर सुपर-टी दूध की कीमत 26 रुपये से बढ़कर 27 रुपये हो गई है।

कोई टिप्पणी नहीं