Breaking News

कोरोना मामलों में गिरावट के बीच डरा रहे मौत के आंकड़े

 


देशभर में कोरोना की तीसरी लहर अब खत्म होने की कगार पर है। हर रोज की तरह आज भी कोरोना मामलों में गिरावट देखी गई है। लेकिन मौत के आंकड़े कई दिनों से बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,921 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि कल के मुकाबले मामूली गिरावट दर्ज की गई है।


इस बीच मौत के मामलों में आज फिर इजाफा देखने को मिला है। बीते 24 घंटों में 289 लोगों ने अपनी जान गंवाईं है। कल 201 लोगों की मौत दर्ज की गई थी। इसी के साथ अब देशभर में कुल मौतों का आंकड़ा 5,14,878 पर पहुंच गया है।कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की बात करें तो इसमें भी लगातार इजाफा हो रहा है। 24 घंटे में 11,651 लोग ठीक होकर कोरोना को मात दे चुके हैं। इसी के साथ अब कुल रिकवरी 4,23,78,721 हो गई है। पोजिटिविटी दर अब 0.63 फीसद पर आ गई है। दूसरी ओर एक्टिव मामले भी अब केवल 63,878 पर आ गए हैं।

कोरोना मामलों में कमी के बावजूद सरकार अपने वैक्सीनेशन अभियान में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। वैक्सीनेशन की इसी रफ्तार के चलते अब कुल डोज का आंकड़ा 1,78,55,66,940 पर पहुंच गया है। बच्चों को भी तेजी से डोज लगाई जा रही है। इस बीच बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर कल ही एक अहम फैसला लिया गया है। डीसीजीआइ की विषय विशेषज्ञ समिति ने 12 से 17 आयु वर्ग के बच्चों के लिए टीकाकरण को मंजूरी दे दी है। इसके लिए सिरम इंस्टीट्यूट की कोवोवैक्स वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को अनुमति दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं