अफगानिस्तान से लौटने सिखों से मिले PM मोदी
पिछले साल जब अफगानिस्तान में तालिबानियों ने कब्जा कर लिया और वहां पर अपने नियम कानून चलाने शुरू किए तो अफगानिस्तान से कुछ सिख भारत लौट आये। वहीं इन सिखों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात किया है। इस मुलाकात में इस प्रतिनिधिमंडल ने पीएम मोदी को बताया कि किस प्रकार से तालिबानियों के शासन में अफगानिस्तान में उन्हें तरह-तरह की यातनाएं झेलनी पड़ी है इस प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि अफगानिस्तान में भारत का जासूस समझा जा रहा था और उनके ऊपर धर्म परिवर्तन का भी दबाव बनाया जा रहा था। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया कि उनकी वजह से उन्हें रेस्क्यू कर वापस भारत लाया गया। इतना ही नहीं प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने कुछ मांग भी रखी है, जिसके अंतर्गत भारत की नागरिकता की मांग की है। इसके अलावा भारत में सरकारी नौकरियों के साथ ही अफगान शरणार्थियों के पुनर्वास की भी अपील की है। वहीं अपने लिए उन्होंने वीजा आवासीय और निकास परमिट भी सरकार से मांगी है।
कोई टिप्पणी नहीं