Breaking News

दिल्ली के सीमापुरी में बंद घर में मिला बम

 


दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुवार को राजधानी के सीमापुरी इलाके में छापेमारी की जहां उन्हें एक संदिग्ध बैग में IED मिली है। मौके पर NSG भी पहुंच गई है जो इसे डिस्ट्रॉय करेगी। पुलिस को दोपहर 2 बजे इलाके में संदिग्ध बैग की सूचना मिली थी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, बम स्कॉयड भी मौजूद है। बताया जा रहा है कि जिस कमरे से बैग मिला है, उसमें 3-4 लड़के किराए पर रह रहे हैं, जो फिलहाल फरार हैं। दिल्ली के गाजीपुर में RDX मामले की जांच करते हुए स्पेशल सेल की टीम दिल्ली के सीमापुरी इलाके के घर में पहुंची थी। जहां उन्हें यह संदिग्ध बैग मिला। ऐसे में बैग में मौजूद सील पैक संदिग्ध सामान को उस बैग से अलग कर के दूसरे बैग में शिफ्ट किया गया। जांच के दौरान उसमें IED होने की बात सामने आई है।

कोई टिप्पणी नहीं