जानें पीएम नरेंद्र मोदी की स्कूलिंग से लेकर उच्च शिक्षा तक का रोचक सफर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ष 2014 से लगातार देश के शीर्ष पद पर काबिज हैं। वे पिछले 9 वर्षों से सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहें हैं। इन 9 वर्षों में वे पुरे विश्व पटल पर अपने कार्यों को लेकर छाए रहे और देश-विदेश में भारत का नाम ऊंचा किया है। विश्व पटल पर भी शीर्ष देशों के साथ ही अन्य देशों के नेताओं ने प्रधानमंत्री के काम करने की सराहना की है और उन्हें विश्व के शीर्ष नेताओं में शुमार किया है। लेकिन क्या आपको पता है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री ने कितनी पढ़ाई की है। अक्सर ही मीडिया एवं विपक्षी पार्टियों द्वारा भी पूछा जाता रहता है कि पीएम मोदी ने कितनी पढ़ाई की है। अगर आपको भी ये नहीं पता है तो आप आज इस आर्टिकल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्कूलिंग से लेकर उच्च शिक्षा तक की जानकारी यहां से प्राप्त कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कितनी की है पढ़ाई?
आपको बता दें कि हमारे देश के प्रधानमंत्री ने गुजरात विश्वविद्यालय से पोस्ट-ग्रेजुएशन तक की डिग्री हासिल की है। चुनाव के दौरान दिए गए हलफनामे के मुताबिक पीएम मोदी ने वर्ष 1983 में राजनीति विज्ञान विषय से प्रथम श्रेणी में एमए किया है। इससे पहले उन्होंने स्नातक (बीए) की की परीक्षा वर्ष 1978 में उत्तीर्ण की थी। उन्होंने बीए दिल्ली यूनिवर्सिटी से किया था। इसके अतिरिक्त प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 1967 में प्रधानमंत्री मोदी ने हाईस्कूल की परीक्षा गुजरात बोर्ड से उत्तीर्ण की थी।
कितने अंक हुए थे प्राप्त?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोस्ट-ग्रेजुएशन में कुल 62.3 फीसदी अंक प्राप्त किये थे। इसमें उनको प्रथम वर्ष में 400 अंको में से 237 अंक एवं दूसरे वर्ष 400 में से 262 अंक प्राप्त हुए थे। अगर दोनों वर्षों की बात करें तो कुल 800 अंकों में से पीएम मोदी को 499 अंक प्राप्त हुए थे। परास्नातक में उनके पास यूरोपियन पॉलिटिक्स, इंडियन पॉलिटिक्स एनालिसिस और साइकलॉजी ऑफ पॉलिटिक्स जैसे विषय रहे थे। इसके अलावा उन्होंने स्नातक की डिग्री आर्ट्स विषयों से उत्तीर्ण की थी। स्नातक में उनको कितने अंक प्राप्त हुए थे इसके अभी तक कोई साक्ष्य उपलब्ध नहीं हैं।
कोई टिप्पणी नहीं