Breaking News

यूक्रेनियों को खुलेआम फांसी देने की योजना बना रहा रूस


 

यूक्रेन और रूस के बीच शनिवार को 10वें दिन भी जंग जारी है. रूसी सैनिक (Russian Troops) लगातार यूक्रेन के अलग-अलग शहरों को निशाना बना रहे हैं. इस बीच रूस की योजना को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. रूस यूक्रेन में मनोबल तोड़ने के लिए सरेआम फांसी (Public Executions) की योजना बना रहा है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक लीक हुए दस्तावेज़ कथित तौर पर इस तरफ संकेत करते हैं कि रूस की फेडरल सेक्यूरिटी सर्विस ने लोगों का मनोबल तोड़ने के लिए यूक्रेन के शहरों में सरेआम फांसी देने की योजना तैयार की है.


रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि रूस की फेडरल सेक्यूरिटी सर्विस ने बेहद ही गंभीर और घातक योजना तैयार की है. रूस मनोबल को तोड़ने के प्रयास में यूक्रेनी शहरों में खुलेआम तौर पर यूक्रेनियों को फांसी देने की योजना को अंजाम दे सकता है. 


रूस ने बनाई सरेआम फांसी देने की योजना

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एक गुमनाम यूरोपीय खुफिया अधिकारी के मुताबिक रूस प्रदर्शनकारियों पर नकेल कसने के लिए सरेआम फांसी की योजना को अंजाम दे सकता है. इस योजना का मुख्य मकसद यूक्रेन (Ukraine) के लोगों के मनोबल को तोड़ना है.

कोई टिप्पणी नहीं