Breaking News

IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स के लिए जुड़ सकते हैं Shane Watson



आईपीएल-2022 की शुरुआत कुछ हफ्तों में होने जा रही है. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अपने साथ 24 खिलाड़ी जोड़े हैं. टीम के हेड कोच का पद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) संभाल रहे हैं, लेकिन अब इस फ्रेंचाइजी को एक और दिग्गज का साथ मिल सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शेन वॉट्सन (Shane Watson) कोचिंग स्टाफ के साथ जुड़ सकते हैं, जिसके लिए अब महज कुछ चरण की बाकी हैं. खुद रिकी पोंटिंग ने शेन वॉटसन की पैरवी की है.


शेन वॉट्सन बन सकते हैं दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच शेन वॉट्सन को दिल्ली कैपिटल्स का असिस्टेंट कोच नियुक्त किए जाने की तैयारी चल रही है. क्रिकबज के मुताबिक अब सिर्फ कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करना ही बाकी है. फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि शेन वॉट्सन जैसे चैंपियन खिलाड़ी के जुड़ने से दिल्ली का नसीब भी बदल सकता है. दो विजेता टीमों का हिस्सा रहे शेन वॉट्सन शेन वॉट्सन दो आईपीएल विजेता टीमों का हिस्सा रहे चुके हैं. साल 2008 में शेन वॉट्सन राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के साथ थे, जब टीम ने इतिहास की पहली ट्रॉफी अपने नाम की, जिसके बाद वॉट्सन साल 2018 की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का हिस्सा रहे. Delhi Capitals Full Squad for IPL 2022 : रिषभ पंत (16 करोड़ रुपये), अक्षर पटेल (9 करोड़ रुपये), पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़ रुपये), एनरिक नॉर्त्जे (6.50 करोड़ रुपये), डेविड वॉर्नर (6.25 करोड़ रुपये), मिचेल मार्श (6.50 करोड़ रुपये), मुस्तफिजुर रहमान (2 करोड़ रुपये), शार्दुल ठाकुर (10.75 करोड़ रुपये), कुलदीप यादव (2 करोड़ रुपये), .अश्विन हैब्बर (20 लाख रुपये), सरफराज खान (20 लाख रुपये), कमलेश नागरकोटी (1.10 करोड़ रुपये), श्रीकर भरत (2 करोड़ रुपये), मंदीप सिंह (1.10 करोड़ रुपये), खलील अहमद (5.25 करोड़ रुपये), चेतन साकरिया (4.2 करोड़ रुपये), ललित यादव (65 लाख रुपये), रिपल पटेल (20 लाख रुपये), यश ढुल (50 लाख रुपये), रोमैन पॉवेल (2.8 करोड़ रुपये), प्रवीण दुबे (50 लाख रुपये), लुंगी नगिडी (50 लाख रुपये), टिम सेफर्ट (50 लाख रुपये), विकी ओस्तवाल (20 लाख रुपये).

कोई टिप्पणी नहीं