डेल्टाक्रॉन कितना संक्रामक, क्या हैं इसके लक्षण?
कुछ महीने पहले ही कोरोनावायरस के नए वेरिएंट डेल्टाक्रोन को लेकर यह कहा गया था कि आप ब्रिटेन के एक लैब में हुए मिस्टेक की वजह से आया है, लेकिन हाल ही में एक रिपोर्ट जारी किया गया है जिसमें यह स्पष्ट कर दिया गया है कि कोरोनावायरस का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन और डेल्टा वेरिएंट से मिलकर बना है। बता दें कि इस हाइब्रिड वेरिएंट को लेकर एक्सपोर्ट्स काफी चिंता जता रहे हैं। हालाँकि यूके की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी का कहना है कि डेल्टाक्रोन को लेकर ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है
डेली मेल की एक रिपोर्ट में कहा गया है, "ऐसा माना जाता है कि यह एक ऐसे मरीज में विकसित हुआ है, जो एक ही समय में ओमक्रॉन और डेल्टा दोनों वैरिएंट से संक्रमित था। लेकिन यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह किसी दूसरे देश से आया या फिर ब्रिटेन में ही यह उत्पन्न हुआ था।" रिपोर्ट में यह भी कहा गया है इस वैरिएंट से संक्रमित मरीजों की स्थिति सामान्य ही है।
कोई टिप्पणी नहीं