ABG Bank फ्रॉड के आरोपियों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी
पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बने देश के सबसे बड़े बैंकिंग फ्रॉड एबीजी बैंक फ्रॉड केस में सीबीआई ने एक्शन लेते हुए इससे जुड़े पांच आरोपियों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर नोटिस जारी कर दिया है। बता दें कि इस नोटिस के जारी होने के बाद से यह आरोपी देश छोड़कर नहीं जा सकते हैं। सीबीआई द्वारा प्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात स्पष्ट कर दिया गया है, कि देश के सबसे बड़े घोटाले के रूप में जाने जा रहा एबीजी ग्रुप का यह घोटाला साल 2005 से लेकर 2012 के बीच में अंजाम दिया गया है। सीबीआई ने ये भी कहा है कि बैंकों के द्वारा घोटालों के लिए जो फॉरेंसिक ऑडिट कराया जाता है, उसमें 3 से 5 साल का समय लिया जाता है, जिसके अनुसार साल FIR में साल 2012 से 2017 का साल दर्शाया गया है। इस फ्रॉड केस में एबीजी ग्रुप के प्रबंधक निदेशक ऋषि कुमार अग्रवाल मुख्य आरोपी बनाया गया है और इनके साथ ही चार अन्य लोगों को भी इस फ्रॉड केस में संलिप्त पाया गया है। बता दें कि इससे पहले 12 हजार करोड़ के घोटाले में नीरव मोदी और मेहुल चौकशी देश छोड़कर भाग चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं