ईशान किशन की धुंआदार पारी के बदौलत, भारत ने श्रीलंका को 62 रन से रौंदा
भारत और श्रीलंका के बीच 24 फरवरी को टी20 सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. पहला मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 62 रन से जीत दर्ज की. इसी के साथ मेजबान टीम ने 3 मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से लीड बना ली है. अगले मुकाबले 26 और 27 फरवरी को खेले जाने हैं. मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 2 विकेट खोकर 199 रन बनाए. टीम इंडिया को सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई. कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने 11.5 ओवर में 111 रन जुटाए. रोहित 32 गेंदों में 1 छक्के और 2 चौकों की मदद से 44 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद ईशान ने श्रेयस अय्यर के साथ मोर्चा संभाला. ईशान किशन ने महज 30 गेंदों में फिफ्टी पूरी की. ईशान किशन अपने पहले अंतरराष्ट्रीय शतक से महज 11 रन दूर रह गए. उन्होंने 56 गेंदों में 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 89 रन की पारी खेली. इसी के साथ ईशान किशन टी20 मैच की एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए. श्रेयस अय्यर ने 28 बॉल में 2 छक्के और 5 चौकों की मदद से नाबाद 57 रन बनाए. उन्होंने रविंद्र जडेजा के साथ अंतिम तीन ओवरों में 44 रन बनाए. श्रीलंका के लिए लाहिरु कुमारा और दासुन शनाका को 1-1 विकेट हाथ लगा. टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी. मेहमान टीम को पहली ही गेंद पर पाथुम निसांका (0) के रूप में झटका लगा, जिसके बाद टीम ने 51 के स्कोर तक अपने चार विकेट खो दिए थे. हालांकि चरिथ असलंका ने एक छोर पर टिककर बल्लेबाजी की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. असलंका ने 47 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 53 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि दुष्मंथा चमीरा ने 24 रन बनाए. वहीं चमिका करुणारत्ने ने 21 रन की पारी खेली. भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार और वेंकटेश अय्यर को 2-2 सफलता हाथ लगी.
कोई टिप्पणी नहीं